बिना ड्राइवर के चलेगी Apple Car! शुरू हो गई टेस्टिंग, कब होगी लॉन्च?
BY - kAMAL tIWARI
दुनियाभर में पिछले काफी दिनों से एप्पल की कार की खूब चर्चा हो रही है.
लोगों को बेसब्री से इस बात का इंतजार है कि एप्पल कार कब लॉन्च होगी.
कार की कितनी कीमत होगी और इसके क्या फीचर होंगे, इस बारे में पुख्ता जानकारी नहीं मिली है.
एप्पल काफी समय से सेल्फ ड्राइविंग पर काम कर रहा है. अब इसको लेकर नई जानकारी सामने आई है.
अब इसमें टेस्टिंग ट्रैक नजर आया है, जो अमेरिका के Arizona में स्थित है.
सेल्फ ड्राइविंग सिस्टम वाली कार में ड्राइवर की जरूरत नहीं होती है.
इस टेक्नोलॉजी से चलने वाली कार खुद ब्रेक लगाएगी और मुड़ सकेगी.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एप्पल Arizona कार टेस्टिंग कर रहा है.
एप्पल की कार को टेस्टिंग के दौरान कैलिफोर्निया के नजदीक देखा जा सकता है.
(
सभी इमेज AI बेस्ड और सांकेतिक हैं
.)