टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक बड़ा नाम हैं.
अपने शानदार लुक्स और एक्टिंग से पलक ने अच्छी खासी फैन फॉलोइंग की हासिल.
हार्डी संधू के म्यूजिक वीडियो 'बिजली बिजली' में काम करने के बाद पलक को रातोंरात मिली सफलता.
Palak Tiwari को हर बार ऑनलाइन शॉपिंग करते समय अपनी मां श्वेता तिवारी से मांगना पड़ता है ओटीपी.
श्वेता तिवारी से तुलना पर बेटी पलक तीवारी बोली- मैं खुद को अपनी मां से बेहतर नहीं मान सकती
पलक अपने पैसों को लेकर सतर्क रहती है उन्होंने अक्सर अपने परिवार का सपोर्ट करने की इच्छा जताई है.
एक्टिंग पलक तिवारी के इनकम का पहला सोर्स है.
पलक तिवारी की कुल संपत्ति लगभग 15.20 करोड़ रुपए हैं.
वीडियो सॉन्ग्स के लिए पलक लगभग 30 लाख लेती हैं और फिल्मों के लिए 50 से 60 लाख रुपये मिलते हैं.
एक्टिंग ब्रांड और सोसशल मीडिया के जरिए पलक ने खुद का बनाया नाम