साईं मंदिर में किन्नर ने चढ़ाया 26 तोला सोना और हीरे से जड़ा मुकुट
चंडीगढ़ में किन्नर ने साईं मंदिर के दरबार में सोना और हीरे से जड़ा मुकुट अर्पित किया है
मुकुट को 26 तोला सोना और हीरे से बनवाया गया, जिसकी कीमत करीब 20 लाख रुपये है
मुकुट को किन्नर बंटी महंत ने चंडीग
ढ़ सेक्टर 29 में बाबा को भेंट किया
किन्नर बंटी सालों से चंडीगढ़ के सेक्टर 29 में स्थित साईं मंदिर में पूजा करती आ रही हैं
इस मंदिर में सुबह से लेकर शाम तक दूर-दूर तक लोग आकर अपना सिर झुकाते हैं
चंडीगढ़ के धनास के किन्नर समाज में महंत बंटी ने बताया कि उनकी साईं बाबा के प्रति अपार श्रद्धा है
सोने का मुकुट चढ़ाने से पहले साईं बाबा का विधिपूर्वक पूजन किया गया
किन्नरों ने हरिद्वार से लाए गए गंगा जल से साईं प्रतिमा को स्नान करवाकर जलाभिषेक किया