हार्ले-डेविडसन की पहली मेड-इन-इंडिया बाइक 'हार्ले-डेविडसन X440' की बुकिंग हुई शुरू
कंपनी ने इसे 3 जुलाई को भारत में किया था लॉन्च.
हार्ले-डेविडसन की ये एंट्री लेवल बाइक कंपनी की सबसे सस्ती और रोडस्टर क्रूजर बाइक है.
कंपनी ने बाइक को तीन वैरिएंट में पेश किया है जिसकी कीमत 2.29 लाख रुपए है.
अमेरिकी कंपनी ने हीरो मोटोकॉर्प के साथ मिलकर इस बाइक को किया डेलवप.
भारत में हीरो के डीलरशिप से इसकी बिक्री की जाएगी.
न्यू हार्ले-डेविडसन X440 में स्क्वॉयरिश फ्यूल टैंक, LED DRLs के साथ गोल हेडलाइट, चौड़े हैंडल बार के साथ इंडिकेटर्स और मिरर्स दिए गए हैं.
कंपनी ने हार्ले-डेविडसन X440 में 440CC का ऑयल-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया है.
इसके साथ फ्रंट व्हील 18 इंच का है और रियर व्हील 17 इंच का है.
हार्ले-डेविडसन X440 का मुकाबला रॉयल एनफील्ड 350 रेंज से है, जिसमें क्लासिक 350, हंटर और मेटियोर शामिल हैं.