प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए पोर्ट ब्लेयर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे

पोर्ट ब्लेयर इंटरनेशनल एयरपोर्ट करीब 710 करोड़ रुपये की लागत से इस एकीकृत टर्मिनल भवन को तैयार किया गया है

पोर्ट ब्लेयर एयरपोर्ट करीब 40,800 वर्ग मीटर क्षेत्र में फैला हुआ है, इसके शुरू हो जाने से यात्रियों को अच्छी खासी सहूलियत मिलेगी

नया टर्मिनल भवन हर साल करीब 50 लाख यात्रियों की क्षमता को संभालने में सक्षम होगा

पोर्ट ब्लेयर एयरपोर्ट पर 80 करोड़ रुपये की लागत से दो बोइंग और दो एयरबस के विमानों के लिए उपयुक्त एप्रन का भी निर्माण किया गया है

एयरपोर्ट के टर्मिनल का वास्तुशिल्प डिजाइन समुद्र और द्वीपों को दर्शाते हुए एक शंख के आकार में तैयार किया गया है

नए टर्मिनल भवन में गर्मी को कम करने के लिए ‘डबल इंसुलेटेड रूफिंग सिस्‍टम’ लगाया गया है

पोर्ट ब्लेयर एयरपोर्ट में अब एक साथ 10 विमानों को रखा जा सकता है

पोर्ट ब्लेयर एयरपोर्ट में नेचुरल लाइट का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करने के लिए कई तरह की व्यवस्था की गई है

टर्मिनल भवन में अंडरग्राउंड वाटर टैंक में वर्षा जल संग्रहण करने के साथ 500 किलोवाट क्षमता के सौर ऊर्जा संयंत्र लगाए गए हैं