मुसलमान ईश्वर को 'अल्लाह' कहते हैं. क्या आप जानते हैं ये शब्द कहां से आया और इसका अर्थ क्या है?

बता दें कि 'अल्लाह' शब्द अरबी भाषा में भगवान के लिए इस्तेमाल किया जाता है.

'अल्लाह' शब्द अरबी भाषा के दो शब्दों अल-इलाह से मिलकर बना है. 

अल शब्द को वैसे ही इस्तेमाल करते हैं जैसे अंग्रेज़ी का शब्द 'The'.

इलाह का तात्‍पर्य God/ख़ुदा/ईष्ट/भगवान/प्रभु से है.

मुस्लिमों में 'अल्लाह' नाम किसी एक देवता के लिए संबोधित नहीं है, बल्कि अल्लाह शब्द एक सृजनकर्ता या पालनहार के लिए इस्तेमाल होता है. इसे हम हिंदुओं द्वारा प्रचलित शब्द भगवान के उदाहरण से समझ सकते हैं.

भगवान शब्द किसी एक देवता के लिए इस्तेमाल नहीं होता, बल्कि ये सृष्टि रचयिता के लिए बोला जाता है. ठीक उसी तरह अरबी शब्द अल्लाह है. 

अरब के लोग 'अल्लाह' सृष्टि रचयिता को संबोधित करने के लिए इस्तेमाल करते हैं.

बहुत-से मुस्लिम मानते हैं कि 'अल्लाह' शब्द पैगंबर मुहम्मद या क़ुरान के आने पहले से ही आ गया था.

इस्लाम के बुनियादी विचार के मुताबिक, अल्लाह एकमात्र ईश्वर हैं

फ़ारसी में अल्लाह को कहा जाता है ख़ुदा

दावा किया जाता है कि पृथ्वी पर अब 200 करोड़ से ज्यादा मुसलमान हो गए हैं

धरती पर इस्लाम मजहब को मानने वालों की तादाद सबसे तेजी से बढ़ रही है. ऐसा इसलिए है कि मुस्लिम अपनी जिंदगी में कई कई शादियां करते हैं और उनमें 4 से ज्यादा बच्चे पैदा करने का रिवाज है.