ज्योतिष में नीलम को सबसे शक्तिशाली रत्नों में से एक माना जाता है, कई बड़ी हस्तियों को इसे पहने देखा जा सकता है
कहते हैं कि यह पत्थर जिसे सूट कर गया उसकी किस्मत रातो रात बदल जाती है
इसे न्याय के देवता शनि देव का रत्न माना जाता है
कुंडली में शनि के अशुभ स्थिति में होने और ग्रह दशाओं के अनुसार इसे पहनने की सलाह दी जाती है
बिना ज्योतिषिय सलाह के इसे पहनना घातक हो सकता है
नीलम रत्न का प्रभाव बहुत ही तेजी से दिखता है, अनुकूल होने पर इंसान तेजी से तरक्की करता है तो प्रतिकूल होने पर दुर्घटना और धन हानि होती है
कहते हैं कि इसमें झोपड़ी से महल तक पहुंचाने की क्षमता है
नीलम को तत्काल नहीं धारण करना चाहिए. पहले उसका परिक्षण करके देखा जाता है कि यह शुभ या अशुभ कैसा है
नीलम को खरीदने से पहले इसकी पहचान भी जरूरी है, आजकल बाजार में प्लास्टिक के रत्नों और असली में फर्क करना मुश्किल है
आमतौर पर इसे ज्योतिषियों द्वारा चांदी की अंगूठी में पहनने की सलाह दी जाती है