Upcoming Cars: हुंडई से लेकर एसयूवी तक, अगस्त में लॉन्च होंगी एक से बढ़कर एक कारें
भारत में 2023 की पहली छमाही में कई शानदार कार लॉन्चिंग के लिए कंपनियां है तैयार,यहां देखिए अगस्त में संभावित लॉन्चिंग होने वाली गाड़ियां
पहले नंबर पर मर्सिडीज-बेंज जीएलसी, कंपनी ने अपनी इस कार के लिए 1.5 लाख रुपये के अमाउंट के साथ बुक किया है इस कार की लॉन्चिंग अगस्त 9 को है
दूसरे नंबर पर ऑडी क्यू8 ई-ट्रॉन और क्यू8 ई-ट्रॉन स्पोर्टबैक लग्जरी इलेक्ट्रिक एसयूवी है, जिसे 18 अगस्त को लॉन्च किया जायेगा
तीसरी कार एक बजट कार है, जोकि टाटा पंच सीएनजी है. जबकि टाटा ने हाल ही में अपनी प्रीमियम हैचबैक सीएनजी कार अल्ट्राज को पेश किया है
चौथे नंबर पर वॉल्वो सी40 रिचार्ज कार है, जोकि कंपनी की दूसरी इलेक्ट्रिक पेशकश है कंपनी अपनी सी40 रिचार्ज इलेक्ट्रिक को भारत में लॉन्च कर चुकी है
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर इस साल अगस्त में रूमियन को लॉन्च कर सकती है
हुंडई क्रेटा और अल्काजार का एडवेंचर एडिशन भी लॉन्च हो सकता है. पॉपुलर मिड-साइज एसयूवी का ये लिमिटेड एडिशन होगा