एप्पल iOS 17 के लिए आ गया दूसरा पब्लिक बीटा, अपने iPhone में ऐसे करें इंस्टॉल
एप्पल ने अब आईओएस 17 का दूसरा पब्लिक बीटा देना शुरू कर दिया है.
पब्लिक बीटा टेस्टर्स भी दूसरे आईओएस 17 बीटा अपडेट को डाउनलोड कर सकते हैं.
इस अपडेट में फोटो स्ट्रीम फीचर को हटा दिया गया है
आईओएस 17 बीटा डाउनलोड करने के लिए, एप्पल बीटा सॉफ्टवेयर प्रोग्राम पेज पर जाएं.
एप्पल आईडी का इस्तेमाल कर साइन इन/साइन अप करें.
इसके बाद आप आईओएस 17 पब्लिक बीटा को डाउनलोड कर पाएंगे.
अब आईफोन सेटिंग्स में जाकर जनरल और फिर सॉफ्टवेयर अपडेट में जाएं.
इसके बाद ऑटोमैटिक अपडेट्स ऑप्शन में नई बीटा अपडेट्स का मेन्यू आपकी स्क्रीन पर पॉप-अप होगा.
आईओएस 17 बीटा अपडेट्स पर टाइप करें और वापस अपडेट्स पेज पर जाएं.
अपडेट आईफोन में पाने के लिए डाउनलोड और इंस्टॉल पर टैप करें.