सुपरमून से क्या है Chandrayaan-3 के मिशन का कनेक्शन?
Chandrayaan-3 सफलतापूर्वक मिशन मून की तरफ बढ़ रहा है और यह 23 अगस्त को चांद की सतह पर लैंड करेगा.
अगस्त में दो बार सुपरमून देखने को मिल रहा है. पहला 1 अगस्त को था और दूसरा 30 अगस्त को है.
(Image- Lexica AI)
एक अगस्त को चंद्रमा सुपरमून था, जिसकी दूरी धरती से 357,530 किलोमीटर थी.
(Image- Lexica AI)
इससे पहले सुपरमून 2-3 जुलाई को दिखा था. उस समय चंद्रमा की दूरी 361,934 किलोमीटर थी.
(Image- Lexica AI)
मून धरती के सबसे नजदीक 30 अगस्त को आएगा और उसकी दूरी 357,344 किमी होगी. दूसरे सुपरमून को ब्लू मून भी कहते हैं.
(Image- Lexica AI)
चंद्रयान-3 इस समय 288 किलोमीटर की पेरीजी और 369328 किलोमीटर की एपोजी वाली कक्षा में यात्रा कर रहा है.
(Image- Lexica AI)
सुपरमून का मतलब है कि इस महीने चंद्रमा धरती के नजदीक रहेगा.
(Image- Lexica AI)
इसका फायदा चंद्रयान-3 को होगा क्योंकि इस वजह से उसे कम यात्रा करनी पड़ेगी.