Alcohol Consumption: भारत में सबसे ज्यादा शराब कहां पी जाती है?

देश में बड़ी संख्या में शराब पीने के शौकीन लोग हैं.

अलग-अलग राज्यों में इनकी संख्या भी अलग-अलग है.

एक रिपोर्ट के मुताबिक, देश में करीब 16 करोड़ लोग अल्कोहल का सेवन करते हैं.

क्या आप जानते हैं देश के किस राज्य में सबसे ज्यादा लोग शराब पीते हैं? (Image- Lexica AI)

दिल्ली, पंजाब या गोवा नहीं बल्कि अरुणाचल प्रदेश में लोग सबसे ज्यादा शराब का सेवन करते हैं. (Image- Lexica AI)

यहां 53% से अधिक लोग शराब का सेवन करते हैं और दूसरे नंबर पर तेलंगाना है. (Image- Lexica AI)

यहां 43% से अधिक अधिक लोग शराब का सेवन करते हैं. (Image- Lexica AI)

अरुणाचल में 15 साल से ऊपर की सभी महिलाओं की श्रेणी में 24% महिलाएं शराब का सेवन करती हैं. (Image- Lexica AI)

हालांकि नेशनल फेमिली हेल्थ सर्वे के मुताबिक भारत में सिर्फ 1 फीसदी महिलाएं ही शराब का सेवन करती हैं. (Image- Lexica AI)

इस सर्वे के मुताबिक 19 फीसदी पुरुष शराब का सेवन करते हैं.

देश में सबसे कम शराब लक्षद्वीप में पी जाती है.