Chandrayaan 3 in Moon Orbit: चंद्रमा की ऑर्बिट नहीं पकड़ पाया तो धरती के पास वापस आ जाएगा चंद्रयान-3 

Chandrayaan 3 इस वक्त चांद के हाइवे पर है.

यह 5 अगस्त को चंद्रमा के ऑर्बिट में दाखिल होने वाला है.

चांद की सतह से इस ऑर्बिट की दूरी करीब 11 हजार किलोमीटर के आसपास होगी.

चंद्रमा के चारों तरफ पांच बार ऑर्बिट मैन्यूवर करके इसके ऑर्बिट को कम किया जाएगा और 100 किमी के ऑर्बिट पर लाया जाएगा.

Chandrayaan 3 जैसे-जैसे चांद के नजदीक जाएगा, उसकी गति को कम किया जाएगा.

चूंकि चंद्रमा की ग्रैविटी पृथ्वी की ग्रैविटी से 6 गुना कम है, लिहाजा चंद्रयान की गति को कम किया जाएगा.

नहीं तो यह चंद्रमा के ऑर्बिट को पकड़ नहीं पाएगा.

हालांकि ऐसा हुआ तो चंद्रयान-3 करीब 10 दिन बाद 3.69 लाख किलोमीटर से वापस धरती की पांचवी ऑर्बिट के पेरीजी में आ जाएगा.

इसे कम करके 1 किलोमीटर प्रति सेकेंड पर लाना होगा और फिर साउथ पोल पर लैंडिंग कराई जाएगी.

फिलहाल चंद्रमा की ग्रैविटी के हिसाब से चंद्रयान-3 की गति ज्यादा है.