जोधपुर के एक लड़के की शादी पाकिस्‍तान की लड़की से हुई, लेकिन ये निकाह ऑनलाइन कराया गया

दूल्‍हे ने बताया कि उसने वीजा के लिए अप्‍लाई किया था, लेकिन पाकिस्‍तान से वीजा नहीं मिला. 

ऐसे में निकाह की सारी रस्में ऑनलाइन निभाई गईं

इस दौरान 6x4 की स्क्रीन पर 400 से ज्यादा मेहमान इस अनूठी शादी के गवाह बने

दूल्‍हा जोधपुर में कबूतरों का चौक इस्हाकिया स्कूल के रहने वाले मोहम्मद अफजल के पौते अरबाज कुरैशी हैं

दुल्‍हन पाकिस्‍तान की अमीना हैं. उनकी शादी का समारोह 2 से 3 घंटे तक चला

दुल्‍हन के परिजनों का कहना है कि अब भारत का वीजा मिलने पर उनकी बेटी जोधपुर जाएगी 

भारत-पाकिस्‍तान में जारी तनाव खत्‍म नहीं हो रहा, लेकिन दोनों देशों के बीच होने वाली शादियों से रिश्‍ते सुधर रहे हैं.

दोनों देशों के लड़के-लड़कियों की शादियां होती रही हैं, भले ही हालातवश निकाह का तरीका ऑनलाइन हो गया हो.