अंतरिक्ष में NASA को मिला 46 साल पुराना स्पेसक्राफ्ट
अमेरिकी स्पेस एजेंसी NASA का अंतरिक्ष में खोए अपने स्पेसक्राफ्ट से कॉन्टैक्ट हो गया है
इस तरह NASA ने अब जाकर राहत की सांस ली है
वॉयजर-2 स्पेसक्राफ्ट से 21 जुलाई से ही NASA का संपर्क टूट गया था
इस बात की उम्मीद बहुत कम थी कि एक बार फिर से स्पेसक्राफ्ट से संपर्क किया जा सकेगा
इसकी मुख्य वजह ये थी कि पृथ्वी से वॉयजर-2 की दूरी 19.9 अरब किलोमीटर है
फिलहाल ये हमारे सौरमंडल के बाहर आउटर स्पेस में चक्कर लगा रहा है
नासा के वैज्ञानिक पृथ्वी से ही वॉयजर-2 को ऑपरेट करते हैं
मंगलवार को इसके मिलने की खबरें आईं, जब एक हल्का सिग्नल स्पेस से पृथ्वी तक पहुंचा
इतनी दूर तक जाने वाला वॉयजर-2 इंसान का बनाया दूसरा स्पेसक्राफ्ट है