SBI की 400 दिनों की जोरदार FD स्कीम, हर साल ब्याज से होगी इतनी कमाई

SBI ने इस साल फरवरी में 'अमृत कलश' नाम से एक फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) स्कीम शुरुआत की थी

ये स्कीम पहले सिर्फ 31 मार्च 2023 तक ही निवेश के लिए ओपन थी

अब ये स्कीम 15 अगस्त तक निवेश के लिए ओपन है

अगर आप फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेश का प्लान बना रहे हैं, तो अमृत कलश योजना के विकल्प को चुन सकते हैं

400 दिनों की इस स्कीम में निवेश पर बैंक सात फीसदी की दर से ब्याज ऑफर कर रहा है

400 दिनों की स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट पर बैंक 7.10 फीसदी की दर से इंटरेस्ट देगा

सीनियर सिटीजन को इसके तहत 7.60 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा

अमृत कलश स्कीम में निवेश करने वाले मंथली, तिमाही और छमाही के आधार पर ब्याज ले सकते हैं.