Chandrayaan 3: किस तरह बदलेगी Moon पर चंद्रयान-3 की Orbit ?

चंद्रमा के चारों तरफ पांच ऑर्बिट मैन्यूवर होंगे. यानी चंद्रयान-3 चंद्रमा के चारों तरफ पांच चक्कर लगाएगा

शुरुआत 40 हजार किलोमीटर वाली ऑर्बिट से होगी

इसके बाद 18 से 20 हजार किलोमीटर वाली अंडाकार कक्षा दूसरी ऑर्बिट होगी

इसकी चांद की सतह से नजदीकी दूरी करीब 120 किलोमीटर होगी

इसके बाद तीसरी मैन्यूवर में 4 से 5 हजार किलोमीटर और फिर चौथे में 1000 किमी

पांचवें में 100 किलोमीटर की गोलाकार कक्षा हासिल होगी

6 अगस्त की रात 11 बजे के आसपास चंद्रयान को चांद के दूसरे ऑर्बिट में डाला जाएगा

9 अगस्त की दोपहर पौने दो बजे के आसपास तीसरी ऑर्बिट मैन्यूवरिंग होगी

14 अगस्त को दोपहर 12 बजे के आसपास चौथी और 16 अगस्त को पांचवां लूनर ऑर्बिट इंजेक्शन होगा

17 अगस्त को प्रोपल्शन मॉड्यूल और लैंडर मॉड्यूल अलग होंगे