Chandrayaan 3 Lunar Orbit Injection: चंद्रमा के ऑर्बिट में पहुंचा चंद्रयान-3, इतिहास रचने से करीब ISRO

Chandrayaan-3 ने चंद्रमा की बाहरी कक्षा को सफलतापूर्वक पकड़ लिया है.

Chandrayaan-3 चंद्रमा के चारों तरफ 166 km x18054 किमी की अंडाकार कक्षा में चक्कर लगाएगा.

ISRO ने Chandrayaan-3 को Lunar Orbit को पकड़ने के लिए करीब 25 मिनट तक थ्रस्टर्स ऑन रखा.

इस प्रक्रिया को लूनर ऑर्बिट इंजेक्शन या इंसर्शन (Lunar Orbit Injection or Insertion) भी कहते हैं.

आज के बाद 6 अगस्त की रात 11 बजे के आसपास चंद्रयान की ऑर्बिट को 10-12 हजार किलोमीटर वाली ऑर्बिट में डाला जाएगा.

इसके बाद 9 अगस्त को दोपहर पौने दो बजे करीब इसके ऑर्बिट को बदलकर 4 से 5 हजार किलोमीटर की ऑर्बिट में डाला जाएगा.

14 अगस्त को दोपहर 12 बजे के आसपास चौथी और 16 अगस्त को पांचवां लूनर ऑर्बिट इंजेक्शन होगा.

17 अगस्त को प्रोपल्शन मॉड्यूल और लैंडर मॉड्यूल अलग होंगे.

23 अगस्त को Chandrayaan-3 चांद की सतह पर सॉफ्ट लैंडिंग करेगा.