दुनिया के सबसे मोटे 'बच्चे'... किसी का वजन था 594 किलो तो किसी का 444 kg
किसी भी उम्र में मोाटापा या अधिक वजन होना काफी बड़ी परेशानी होती है, कम उम्र के बच्चों का बढ़ा हुआ वजन काफी मुसीबत बन जाता है
बच्चे बढ़ा हुआ वजन कम करने के लिए ना ही खान-पान पर कंट्रोल कर पाते हैं और ना ही अधिक फिजिकल एक्टिविटी कर पाते हैं
दुनिया में ऐसे कई बच्चे हुए जिनका वजन शुरू से ही काफी अधिक था इनमें से कुछ ने तो समय के साथ वजन कम किया लेकिन कुछ की मृत्यु हो गई
डोनेशिया के रहने वाले एक 9 साल के आर्या प्रेरमना का वजन कुछ साल पहले करीब 200 किलो का था जो दुनियाभर में सबसे मोटे लड़के के रुप में फेमस हुए थे
लेकिन अब आर्या पूरी तरह से बदल गया है क्योंकि उसने कुछ साल पहले अपना करीब 120 किलो वजन कम किया है
मैक्सिको के रहने वाले एंड्रेस का जन्म के समय ही वजन 5.8 किलो था एंड्रेस का वजन मात्र 10 साल की उम्र तक करीब 118 किलो हो गया था
बड़े होते-होते उनका वजन 444 किलो हो गया जिसके बाद उनकी मृत्यु हो गई
जुआन पेड्रो फ्रेंको का वजन मात्र 63 किलो था जब यह टीनएजमें आए तो उनका वजन 165 किलो हो गया था
कुछ साल बाद उन्हें गिनीज बुक ऑफ वल्ड रिकॉर्ड में Worlds Heaviest Human का खिताब दिया गया इस समय उनका वजन 594 किलो था
दजमबुलत खातोखोव कम उम्र से ही काफी फेमस है. उसके फोटो-वीडियो काफी वायरल भी होते हैं.
उसे 'दुनिया का सबसे मजबूत बच्चा' (World’s strongest kid) का खिताब भी मिल चुका है
फ्लोरिडा की रहने वाली कैटरीना रायफोर्ड को एक समय दुनिया की सबसे मोटी महिला के रूप में जाना जाता था.14 साल की उम्र तक उनका वजन 203 किलो था और उन्हें खाने की लत लग चुकी थी
लेकिन अब उनका वजन करीब 127 किलो हो गया. अब वह 47 साल की हो गई हैं और काफी फिट हैं.