Chandrayaan-3 Soft Landing: चंद्रमा की सतह पर सॉफ्ट लैंडिंग से पहले कितनी बार अपनी ऑर्बिट बदलेगा चंद्रयान-3?

Chandrayaan-3 ने शनिवार को सफलतापूर्वक चंद्रमा की बाहरी कक्षा पकड़ ली.

इसके बाद Chandrayaan-3  चंद्रमा के चारों तरफ अंडाकार कक्षा में चक्कर लगा रहा है.

चंद्रमा की सतह पर लैंडिंग में अभी 17 दिन बाकी है.

23 अगस्त को लैंडिंग से पहले चंद्रयान 4 बार अपनी ऑर्बिट बदलेगा.

आज यानी 6 अगस्त की रात 11 बजे के आसपास चंद्रयान की ऑर्बिट को 10-12 हजार किलोमीटर वाली ऑर्बिट में डाला जाएगा.

फिर 9 अगस्त की दोपहर पौने दो बजे Chandrayaan-3 की ऑर्बिट को बदलकर 4-5 हजार किमी की ऑर्बिट में डाला जाएगा.

14 अगस्त की दोपहर इसे घटाकर 1000 किलोमीटर किया जाएगा.

Chandrayaan-3 को सॉफ्ट लैंडिंग से पहले पांचवें ऑर्बिट मैन्यूवर में 100 किलोमीटर की कक्षा में डाला जाएगा.

17 अगस्त को प्रोपल्शन मॉड्यूल और लैंडर मॉड्यूल अलग होंगे. इसके बाद 18 और 20 अगस्त को डीऑर्बिटिंग होगी.

Chandrayaan-3 चांद की सतह पर 23 अगस्त की शाम पांच बजकर 47 मिनट पर सॉफ्ट लैंडिंग करेगा.