Harley की सस्ती बाइक की धुआंधार बुकिंग ने मचाया तहलका! क्या अब बढ़ेगी Royal Enfield की मुश्किलें?
Royal Enfield भारत में कई सालों तक एक महंगी सुपरबाइक के रूप में छाई रही
हालांकि, अब Royal Enfield को Harley Davidson X440 से कड़ी टक्कर मिल रही है
हार्ले-डेविडसन और हीरो मोटोकॉर्प की साझेदारी में तैयार की गई Harley Davidson X440 ने बाजार में धूम मचा रखी है
Harley की इस सस्ती बाइक की धुआंधार बुकिंग ने Royal Enfield की बिक्री को प्रभावित किया है
Harley की इस सस्ती बाइक की धुआंधार बुकिंग ने Royal Enfield की बिक्री को प्रभावित किया है
4 जुलाई से हार्ले की इस बाइक की बुकिंग शुरू हुई थी, जिसमें 5000 रुपये की रकम बतौर बुकिंग अमाउंट ली जा रही है
Harley Davidson X440 का स्टायलिंग वर्क हार्ले-डेविडसन द्वारा किया गया है
Harley Davidson X440 की इंजीनियरिंग, टेस्टिंग और इसे पूरी तरह डेवलप हीरो मोटोकॉर्प द्वारा किया गया है
बाजार में Harley Davidson X440 का मुकाबला सीधे तौर पर Royal Enfield और Triumph Speed 400 से है
रिपोर्ट के मुताबिक, फर्स्ट बुकिंग विंडो के दौरान Harley Davidson X440 के कुल 25,597 यूनिट्स की बुकिंग दर्ज की गई है
फिलहाल कंपनी ने Harley Davidson X440 की ऑनलाइन बुकिंग को बंद कर दिया है, जिसे जल्द ही शुरू किया जाएगा
Harley-Davidson X440 में नए 440 सीसी की क्षमता का सिंगल-सिलेंडर ऑयल कूल्ड इंजन इस्तेमाल किया गया है
इसका इंजन 27hp की पावर और 38Nm का टॉर्क जेनरेट करता है
इसे 6-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है और इसमें बतौर स्टैंडर्ड स्लिपर क्लच भी मिलता है
Harley Davidson X440 को कंपनी ने इंट्रोडक्ट्री प्राइस के साथ महज 2.29 लाख रुपये में लॉन्च किया था
इस बाइक की कीमत अब बढ़ा दी गई है, इसके बेस वेरिएंट की कीमत अब 2.39 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है
Harley सितंबर महीने से इस बाइक के टेस्ट राइड शुरू करेगी, डिलीवरी अक्टूबर से शुरू हो सकती है
कम कीमत और हार्ले की ब्रांडिंग इस बाइक के चलते मिड-वेट सेग्मेंट के बाइक लवर्स के बीच ये मोटरसाइकिल ख़ासी लोकप्रिय हो रही है
अब ये कयास लगाए जा रहे हैं कि Royal Enfield जो कि अब तक सेग्मेंट की लीडर है उसकी मुश्किलें बढ़ने वाली हैं