भारत के Chandrayaan-3 के बाद अमेरिका भी मून पर अपने स्पेसक्राफ्ट भेजने की तैयारी में है

नासा अपने अगले मून मिशन पर लूनर ट्रेलब्लेजर (Lunar Trailblazer) भेज रहा है जो कि एक ऑर्बिटर है

नासा के चांद पर भेजे जाने वाले एक और मिशन का नाम है कॉमर्शियल लूनर पेलोड सर्विसेस है

2024 में इजरायल द्वारा भेजे जाने वाले मून मिशन का नाम बेरेशीट 2 (Beresheet 2) है. 

अमेरिका इसी साल अपना VIPER रोवर भी चांद पर भेज रहा है 

2025 में अमेरिका की स्पेस एजेंसी नासा चांद पर अर्टेमिस-2 (Artemis 2) लैंडर उतारने की तैयारी में है 

अंतरिक्ष में अपनी महत्वकांक्षा पूरी करने चीन भी 2024 से 2027 के बीच अपना चांगई-6, 7 और 8 मिशन भेजेगा 

इसके अलावा चीन लूनर कम्यूनिकेशन एंड नेविगेशन सैटेलाइट कॉन्स्टीलेशन भी मून मिशन पर भेजेगा 

रुस भी चांद पर यान भेजने की तैयारी में है

जापान भी इस साल चांद पर स्लिम (Smart Lander for Investigation Moon - SLIM) भेजने जा रहा है 

कुल मिलाकर भारत के Chandrayaan-3 के बाद आने वाले दिनों में कई देश चांद पर अपने स्पेसक्राफ्ट भेजने की तैयारी में है