508 रेलवे स्‍टेशन एक साथ होंगे रिडेवलप, बिहार से लेकर गुजरात तक कुछ ऐसी होगी झलक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 508 रेलवे स्‍टेशनों को रिडेवलप करने के लिए 6 अगस्‍त को आधारशिला रखा

यह एक नया रिकॉर्ड होगा, जब एकसाथ इतने बड़े स्‍तर पर रिडेवलपमेंट का काम शुरू किया जाएगा

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देशभर के 1309 रेलवे स्‍टेशनों को रिडेवलप किया जाएगा

इसमें करीब 24,470 करोड़ रुपये से अधिक की लागत लगेगी

इन रेलवे स्‍टेशनों में विश्‍व स्‍तर की सुविधाएं जोड़ी जाएंगी

ये 508 स्टेशन 27 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के हैं. इसमें उत्तर प्रदेश और राजस्थान में 55-55 रेलवे स्‍टेशन शामिल हैं

वहीं बिहार में 49, महाराष्ट्र में 44, पश्चिम बंगाल में 37, मध्य प्रदेश में 34, असम में 32, ओडिशा में 25, पंजाब में 22 स्टेशन शामिल हैं

इसके अलावा गुजरात और तेलंगाना में 21-21, झारखंड में 20, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में 18-18, हरियाणा में 15, कर्नाटक में 13