सावन के सभी सोमवार के दिन भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना से विशेष फल की प्राप्ति होती है

माना जाता है कि सावन के सोमवार के दिन व्रत रखने और भोलेनाथ की पूजा करने से सभी मनोरथ पूर्ण होते हैं

लेकिन क्या आप जानते हैं सावन का सोमवार इतना खास क्यों है 

भगवान शिव की पत्नी देवी सती ने अपने पिता के घर शिव जी का अपमान सहन नहीं कर पाईं

राजा दक्ष के यज्ञकुंड में उन्होंने अपना शरीर त्याग दिया

इसके बाद तो माने पूरे ब्रह्मांड में त्राहिमाम मच गया

शिव जी उनके वियोग में दुखी हो उठें

माता सती का अगला जन्म हिमालय पुत्री पार्वती के रूप में हुआ

पार्वती के रूप में शिव जी को पति के रूप में पाने के लिए उन्होंने कठोर तप किया

माना जाता है सावन के महीने में ही शिव जी उनकी कठोर तपस्या से प्रसन्न होकर प्रकट हुए थे और उन्हें पत्नी के रूप में स्वीकार किया था

पार्वती जी का शिव जी के साथ विवाह होने के कारण ही सावन माह भगवान शिव और माता पार्वती को अत्यंत प्रिय है

सोमवार का दिन महादेव और मां पार्वती को समर्पित होता है

यही वजह है कि सावन माह में पड़ने वाला सोमवार बेहद ही खास है

सोमवार का व्रत रखने से सुहागिन महिलाओं को अखंड सौभाग्यवती होने का आशीर्वाद प्राप्त होता है

माना जाता है कि कुंवारी कन्याओं को इस दिन व्रत रखने पर सुयोग्य और मनचाहे वर की प्राप्ति होती है