Indian Railways: एक ऐसी ट्रेन, जिसमें फ्री में कर सकते हैं सफर; नहीं लगेगा किराया

भारतीय रेल नेटवर्क हर दिन नए कीर्तिमान हासिल कर रहा है यह और आधुनिकी तकनीक के साथ जुड़ता जा रहा है

हाल ही में देशभर के 508 स्‍टेशनों के रिडेवलपमेंट करने के लिए अनावरण किया गया है

वहीं वंदे भारत ट्रेन को देशभर के कई रूटों पर चलाया जा रहा है भारतीय रेलवे से जुड़े कई ऐतिहासिक तथ्‍य भी हैं

भारतीय रेलवे दुनिया में चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है. यहां पर कई ट्रेनें अपनी खासियत के लिए जानी जाती हैं

भारतीय रेलवे की भागड़ा-नांगल ट्रेन में सफर करने पर एक भी रुपये का किराया नहीं देना होता है

कोई भी इस ट्रेन में बैठक गंतव्‍य तक पहुंच सकता है. यह ट्रेन भागड़ा-नांगल डैम पर चलाई जाती है

इस ट्रेन से आने जाने के लिए कोई सी भी टिकट लेने की आवश्‍यकता नहीं है

हिमांचल प्रदेश और पंजाब बॉर्डर पर बने भागड़ा-नांगल डैम को देखने के लिए दूर-दूर से पर्यटक आते हैं

यह ट्रेन डीजल से चलती है और इसके कोच लकड़ी के बने हुए हैं 3 डिब्‍बों वाली इस ट्रेन से आज भी करीब 800 लोग सफर करते हैं