ओला के सबसे सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर S1 X के तीनों वेरिएंट की कीमत-खासियत और डिलिवरी डिटेल्स देखें

ओला ने अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को ICE killer का नाम दिया है और इसके 3 वेरिएंट पेश किए हैं

यह 2kWh और 3kWh बैटरी पैक ऑप्शन में हैं

ओला इलेक्ट्रिक के S1 X (2kWh) और S1 X (3kWh) स्कूटर्स की बुकिंग आप महज 999 रुपये में कर सकते हैं

जो लोग 80 हजार रुपये से लेकर एक लाख रुपये तक की प्राइस रेंज में ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहते हैं

उन्हें हम इस कंपनी के सबसे सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत और खासियत बताने जा रहे हैं

ओला इलेक्ट्रिक के S1 X 2kWh वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 79,999 रुपये और S1 X 3kWh वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 89,999 रुपये है

S1 X+ को आप महज 99,999 रुपये की इंट्रोडक्ट्री प्राइस के साथ 21 अगस्त 2023 तक खरीद सकते हैं

एस1 एक्स प्लस की डिलिवरी आगामी सितंबर में शुरू होगी,  वहीं, एस1 एक्स 3 किलोवॉट और एस1 एक्स 3 किलोवॉट वेरिएंट्स की डिलिवरी दिसंबर में शुरू होगी.