रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी के परिवार की गिनती देश दुनिया के सबसे अमीर परिवारों में होती है

ऐसे में इस बात की जिज्ञासा बढ़ जाती है कि उनके परिवार के सदस्य कितने पढ़े लिखे हैं

मुकेश अंबानी बॉम्बे यूनिवर्सिटी से केमिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट हैं

उन्होंने स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में भी एडमिशन ले लिया था, लेकिन पढ़ाई अधूरी छोड़ वापस भारत आ गए

नीता अंबानी मुंबई के नर्सी मोंजी कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स से ग्रेजुएट हैं

वे भरतनाट्यम की टीचर भी रही हैं

मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी की स्कूली शिक्षा मुंबई के कैंपियन और धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से हुई है

उन्होंने ब्राउन यूनिवर्सिटी से अर्थशास्त्र में बैचलर डिग्री हासिल की है 

आकाश अंबानी की पत्नी श्लोका मेहता भी धीरूभाई अंबानी स्कूल से पढ़ी हैं

उनकी उच्च शिक्षा प्रिंस्टन यूनिवर्सिटी और बाद में लंदन स्कूल ऑफ इकॉनॉमिक्स एंव पॉलिटिकल साइंस से लॉ में मास्टर्स के साथ पूरी हुई

मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी ने अमेरिका की येल यूनिवर्सिटी से साइकोलॉजी में ग्रेजुएशन किया है

इसके बाद उन्होंने स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से MBA की डिग्री हासिल की

ईशा के पति आनंद पीरामल ने पेंसिल्वेनिया यूनिवर्सिटी से अर्थशास्त्र में ग्रेजुएशन और हार्वर्ड बिजनेस स्कूल से MBA किया है

मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी ब्राउन यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट हैं

वहीं राधिका मर्चेंट ने न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया है