WhatsApp में फोटो शेयरिंग हुआ और बेहतर, कंपनी ने रोलआउट किया नया फीचर

वॉट्सऐप ने एक नया फीचर जोड़ा है जिसकी मदद से आप HD फोटो शेयर कर पाएंगे

इस बात की जानकारी मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने इंस्टाग्राम ब्रॉडकास्ट चैनल में दी है

अभी तक ऐप में कंप्रेस हुई फोटो शेयर होती थी लेकिन अब आप इसकी क्वॉलिटी को बदल सकते हैं

ये फीचर फेज मैनेर में रिलीज हो रहा है जो आपको जल्द मिलेगा

इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपको फोटो शेयर करने के दौरान ऊपर दिख रहे HD बटन पर क्लिक करना होगा

वैसे डिफ़ॉल्ट रूप से फोटो कम्प्रेस होकर ही सेंड होगी लेकिन HD पर क्लिक करने के बाद ये और बेहतर हो जाएगी

आप किसी को HD तस्वीर शेयर करेंगे तो इसकी जानकारी सामने वाले व्यक्ति को तस्वीर के माध्यम से ही मिलेगी

तस्वीर के नीचे एक HD लोगो बना आएगा. कंपनी ने कहा कि जल्द लोगों को HD वीडियो का भी ऑप्शन मिलेगा

सामान्य की तुलना में HD मोड में आपका इंटरनेट ज्यादा खर्च होगा