Luna-25 Crashes: चांद पर आखिरी पलों में लूना-25 के साथ क्या हुआ?

रूस के चांद पर पहुंचने की उम्‍मीदें उस वक्त टूट गईं जब उसका स्‍पेसक्राफ्ट लूना-25 क्रैश हो गया.

रविवार को रूस की अंतरिक्ष एजेंसी रोस्‍कोस्‍मोस ने इसकी आधिकारिक पुष्टि की.

Luna-25 सोमवार को चंद्रमा की सतह पर लैंडिंग की तैयारी में लगा था और दो दिनों पहले ही चांद की तस्वीर भेजी थी.

रूसी स्पेस एजेंसी के मुताबिक लूना-25 प्रपोल्‍शन मैनूवर के समय चंद्रमा की सतह से टकरा गया था.

ऐसे में ये चर्चा शुरू हो गई है कि आखिर Luna-25 के साथ आखिरी क्षणों में क्‍या हुआ होगा.

रूसी स्पेस एजेंसी ने कहा कि लूना-25 कंट्रोल से बाहर हो गया और ऐसी स्थिति में फंस गया था जिसकी वजह का पता नहीं चल सका.

Luna-25 को चंद्रमा के सबसे कठिन दक्षिणी ध्रुव पर सॉफ्ट लैंडिंग के लिए भेजा गया था.

लेकिन संपर्क टूटने की वजह से यह चांद पर लैंडिंग नहीं कर पाया और क्रैश हो गया. 

रूस ने 47 सालों के बाद पहली बार चांद पर अपना स्पेसक्राफ्ट भेजा था.