बढ़ा दी जाएगी स्पीड, घट जाएगा समय; इस रूट पर सिर्फ चार घंटों में वंदे भारत तय करेगी सफर

देशभर में लोकप्रिय हो रही वंदे भारत एक्सप्रेस अलग अलग शहरों को जोड़ने वाली एक शानदार ट्रेन है

इस ट्रेन की अधिकतम गति 160 किलोमीटर है

भविष्य में इस ट्रेन की रफ्तार बढ़ने वाली है

आने वाले दिनों बेंगलुरु-चेन्नई रूट पर देखने को मिलने वाला है

इस ट्रेन के जरिए बेंगलुरु से चेन्नई सिर्फ चार घंटे में पहुंचा जा सकता है

आने वाले दिनों में चेन्नई से बेंगलुरु के बीच ट्रेन के सफर में 20 मिनट की कटौती की जा सकती है

रेलवे अधिकारियों ने अराकोणम और जोलारपेट्टई के बीच ट्रेन की गति 110 किमी प्रति घंटे से बढ़ाकर 130 किमी प्रति घंटे करने की अनुमति दे दी है

वंदे भारत एक्सप्रेस चार घंटे 25 मिनट से घटकर करीब चार घंटे रह जाएगी

इसी तरह, शताब्दी या वृंदावन एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों के लिए यात्रा का समय छह घंटे से घटकर पांच घंटे और 30 मिनट हो जाएगा