Neeraj Chopra की वर्ल्ड चैंपियनशिप फाइनल में एंट्री, फेंका सीजन का सबसे बेस्ट थ्रो
ओलंपिक चैंपियन और भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में दमदार प्रदर्शन किया है.
नीरज ने अपने पहले ही अटेम्प्ट में मेंस जैवलिन थ्रो इवेंट में फाइनल में जगह बना ली है.
नीरज ने 88.77 मीटर भाला फेंककर फाइनल में जगह बनाई है.
इसके साथ ही नीरज ने पेरिस ओलंपिक के लिए भी क्वालिफाई कर लिया है.
नीरज का इस सीजन में बेस्ट प्रदर्शन 88.67 मीटर रहा था, जिसे उन्होंने इंप्रूव किया है. इस इवेंट का फाइनल मुकाबला 27 अगस्त को खेला जाएगा.
नीरज चोपड़ा को ग्रुप-ए में रखा गया था, जिसमें एंडरसन पीटर्स और जूलियन पीटर्स भी शामिल हैं.
जबकि ग्रुप-बी में पाकिस्तान के अरशद नदीम भी हैं.
जैवलिन थ्रो इवेंट के फाइनल में जगह बनाने के लिए क्वालिफाइंग मार्क 83 मीटर है.