फ्रांस के शिक्षा मंत्री ने लड़कियों को कहा है, 'जब आप क्लासरूम में जाएं तो आपके धार्मिक पहचान कपड़े देखकर तय नहीं होनी चाहिए
फ्रांसिसी सरकार का यह कदम फ्रांसीसी स्कूलों में अबाया पहनने पर महीनों की बहस के बाद आया है, जहां महिलाओं के हिजाब पहनने पर लंबे समय से प्रतिबंध लगा हुआ है
बड़ी बात ये है कि अब फ्रांस के सरकारी स्कूलों में बड़े क्रॉस, यहूदी किप्पा और इस्लामी हेडस्कार्फ पहनने की अनुमति भी नहीं हैं
फ्रांस की सरकार मानती है कि बुर्का, हिजाब, अबाया या नकाब पहनकर आतंकी वारदात को अंजाम दिया जा सकता है, इसलिए रोक लगाई जा रही है