देश भर में इस बार रक्षाबंधन का त्योहार 30 और 31 अगस्त दो दिन मनाया जाएगा

ऐसा 30 अगस्त को दिन में भद्रा होने की वजह से हो रहा है

वहीं जिन बहनों के भाई नहीं हैं वे तीन चीजों को राखी बांध सकती हैं

रक्षाबंधन वाले दिन बहनें केला, शमी, नीम, बरगद, आंवला और तुलसी को राखी बांध सकती हैं

धार्मिक मान्यता के अनुसार आंवला, नीम और बरगद में जहां त्रिदेव का वास होता है, वहीं तुलसी को राखी बांधने से माता लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है

वहीं इस दिन हनुमान जी को राखी बांधी जा सकती है

हनुमान जी की कृपा से कुंडली में मौजूद मंगल दोष दूर होता है

इस दिन पूजा घर में रखे कलश को राखी बांधी जा सकती है

माना जाता है कि कलश में भगवान विष्णु का वास होता है

हालांकि राखी बांधते समय शुभ मुहूर्त का ध्यान अवश्य रखें