Chandrayaan-3 ने चांद पर खोजा Oxygen, रोवर प्रज्ञान ने किया कमाल

Chandrayaan-3 का रोवर चांद के साउथ पर अपनी खोज में जुटा है.

इस दौरान रोवर प्रज्ञान ने कमाल कर दिया है और वहां ऑक्सीजन की मौजूदगी के बारे में पता लगाया है.

रोवर में लगे पेलोड यानी यंत्र लेजर इंड्यूस्ड ब्रेकडाउन स्पेक्ट्रोस्कोपी ने किया है.

चंद्रयान-3 का चांद की सतह पर यह पहला इन-सीटू एक्सपेरिमेंट था. अब रोवर हाइड्रोजन की खोज में निकल पड़ा है.

अगर ऑक्सीजन के बाद हाइड्रोजन भी मिलता है, तो पानी बनाना आसान हो जाएगा.

ऑक्सीजन के अलावा रोवर ने अन्य खनिज या रसायन खोजे - वो हैं... सल्फर, एल्यूमिनियम, कैल्सियम, लोहा, क्रोमियम हैं.

साथ ही टाइटेनियम, मैन्गनीज और सिलिकॉन की मौजूदगी के सबूत भी मिले हैं.

ये चीजें मात्रा में कम या अधिक हो सकती हैं, लेकिन उनकी मौजूदगी जरूर है.