मथुरा के पास स्थित निधिवन का भगवान श्रीकृष्ण से जुड़ा एक राज ऐसा है जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे

कहते हैं कि निधिवन में रात के समय कोई नहीं रुकता है यहां तक की जीव जंतु भी यहां रुकने से डरते हैं

निधिवन के रहस्य आज तक कोई नहीं जान पाया है

आज भी हर रात राधा-कृष्ण गोपियों संग रास रचाने के लिए यहां आते हैं

इस रहस्यमयी जगह के आस पास के घरों में इसकी तरफ खुलने वाला कोई दरवाजा या खिड़की नहीं है

कहते हैं कि जो भी रात के समय यहां रुकता है वो या तो पागल या अंधा हो जाता है

निधि वन में लगे पेड़ों की शाखाएं उपर नहीं बल्कि नीचे की और बढ़ती हैं

कहा जाता है कि द्वापर युग में भगवान श्रीकृष्ण ने शरद पूर्णिमा की रात में यहां पर गोपियों के साथ रासलीला की थी

निधिवन में बने रंगमहल में शाम 7 बजे से पहले चंदन की लकड़ियों से पलंग पूरी तरह से सजा दिया जाता है

सुबह रंगमहल का कपाट खुलता है तो बिस्तर अस्त-व्यस्त मिलता है