वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में रखे हर सामान में नकारात्मक या सकारात्मक ऊर्जा होती है

वास्तु के अनुसार नकारात्मक वस्तुओं को न हटाने पर वास्तु दोष लगता है और आर्थिक नुकासान से लेकर दूसरी कई परेशानिया घेर लेती हैं

घर में टूटा हुआ कांच या शीशा है तो इसे तुरंत बदल देना चाहिए

घर के मंदिर में देवी-देवताओं की फटी हुईं और पुरानी तस्वीरें वा खंडित मूर्तियां भी नहीं रखनी चाहिए

फटे व पुराने कपड़े आर्थिक नुकसान का कारण बनते हैं

फटे व पुराने जूते-चप्पल रखने से व्यक्ति को जीवन में संघर्षों का सामना करना पड़ता है 

घर में नटराज की मूर्ति, महाभारत युद्ध और ताजमहल का चित्र, डूबती हुई नाव, फव्वारे, जंगली जानवरों के चित्र, कब्र और कांटेदार पौधों के चित्र लगाने से नकारात्मक उर्जा का संचार होता है

घर की घड़ी यदि बंद है या खराब हो गई है तो इसे तुरंत हटा दें वरना बनते काम रुक जाएंगे

घर में खराब चार्जर, केबल, बल्ब, खराब बिजली के सामान और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी नहीं रखने चाहिए

वहीं घर में अगर खराब ताले पड़े हैं तो व्यक्ति की तरक्की भी रुक जाती है