वास्तु दोष के कारण किसी घर में रहने वाले लोगों को तमाम तरह की परेशानियां उठानी पड़ती है

कभी-कभी उस घर में रहने वाले लोगों को भी पता नहीं चलता कि ऐसा वास्तु दोष के कारण हो रहा है

ऐसे में कुछ लक्षणों के आधार पर हम घर में मौजूद वास्तु दोष का अंदाजा लगा सकते हैं

यदि घर का कोई सदस्य अधिकतर समय सर्दी झुकाम से पीड़ित रहता है तो मकान मे ब्रह्मस्थल (मध्य भाग) में दोष हो सकता है

घर के लोगो को डायबिटीज होने पर इस बात की आशंका है कि घर के अग्नि कोण और ईशान कोण में वास्तु दोष हो सकता है

घर के लोगों में आपस में बार-बार विवाद होने पर घर के उत्तर पश्चिम या दक्षिण पश्चिम मे वास्तु दोष होने की आशंका है

वहीं अगर आपका मकान अपनी गली में अंतिम है तो घर के अधिकतर सदस्य परेशान रहते हैं

घर पर किसी विशाल वृक्ष या मंदिर की छाया पड़ रही है तो भी परिवार के सदस्यों में बीमारी देखी जाती है

इसके अलावा पानी की निकासी घर के बीचो बीच होने पर भी परिवार में परेशानी आती है

अगर घर के नैऋृत्य कोण मे कोई कुवां है तो फिर उस घर के सदस्यों की आयु में कमी आती है