भारत की राह पर चला जापान, मून मिशन किया लॉन्च, जानें चांद पर पहुंचने में कितना वक्त लगेगा?

जापान ने गुरुवार की सुबह राष्ट्रीय अंतरिक्ष एजेंसी के चंद्रमा लैंडर को ले जाने वाला रॉकेट H-IIA लॉन्च किया.

मौसम की खराबी के चलते पिछले महीने एक हफ्ते में तीन बार मिशन स्थगित करने के बाद आखिरकार जापान ऐसा करने में सफल रहा.

तनेगाशिमा अंतरिक्ष केंद्र से एच-आईआईए रॉकेट के जरिए यह लॉन्चिंग की गई.

खराब मौसम के चलते जापानी अंतरिक्ष एजेंसी को मून मिशन की लॉन्चिंग की तारीख को बदलना पड़ा था.

जापानी एयरोस्पेश एक्सप्लोरेशन एजेंसी (JAXA) द्वारा लॉन्च किया जाने वाले मून मिशन ‘मून स्नाइपर’ में रॉकेट एक लैंडर को ले जाएगा

जिसके चार से छह महीने में चंद्रमा की सतह पर पहुंचने की उम्मीद है.

जापान के मून मिशन में ब्रह्मांड के विकास की जांच के लिए डिजाइन किया गया एक एक्स-रे इमेजिंग उपग्रह भी होगा.

यह कार्यक्रम JAXA के यूट्यूब चैनल पर लाइव स्ट्रीम किया गया

जिसमें अंग्रेजी और जापानी दोनों भाषाओं में प्रसारण की पेशकश की गई.