किसी भी देश में बिना पासपोर्ट यात्रा कर सकते हैं दुनिया के ये तीन लोग

किसी भी देश में जाने के लिए सबसे जरूरी चीज पासपोर्ट है. इसके बिना दूसरे देश में कोई पहचान नहीं रह जाती है.

राष्ट्रपति से लेकर प्रधानमंत्री भी जब एक देश से दूसरे देश जाते हैं तो उन्हें भी डिप्लोमेटिक पासपोर्ट रखना होता है.

लेकिन 3 ऐसे खास लोग भी हैं, जो किसी भी देश में बगैर पासपोर्ट के ही जा सकते हैं.

बल्कि जब ये कहीं जाते हैं तो उनकी अतिरिक्त आवभगत की जाती है और प्रोटोकॉल के अनुसार पूरा सम्मान भी दिया जाता है.

तो चलिए आज हम आपको दुनिया के उन तीन बड़े लोगों के बारे में बताते हैं.

इन 3 खास लोगों में पहला नाम ब्रिटेन के किंग चार्ल्स का है.

दूसरा नाम जापान के सम्राट और उनकी पत्नी को यह विशेषाधिकार है कि वह किसी भी देश में बिना पासपोर्ट के आ जा सकते हैं.

तीसरे हैं प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति जिन्हें मेजबान देश पूरी छूट देता है कि वह बिना अपना पासपोर्ट दिखाए इस देश में दाखिल हो सकते हैं.