आखिर पुलिस की वर्दी का रंग खाकी ही क्यों होता है ?

किसी और कलर की वर्दी क्यों नहीं पहनते पलिस के जवान

1847 से खाकी कलर की वर्दी पहन रही है भारतीय पुलिस

लगभग सभी राज्यों की पुलिस पहनती है खाकी वर्दी

पहले पुलिस विभाग की वर्दी खाकी के बजाय सफेद रंग की हुआ करती थी

सफेद रंग की वर्दी ड्यूटी के दौरान जल्दी गंदी हो जाती थी

वर्दी का रंग बदलने के लिए ब्रिटिश अधिकारी योजना लेकर आए

योजना के मुताबिक पुलिस अधिकारियों ने एक डाई बना, जो खाकी रंग की थी

100 साल पहले 'नॉर्थवेस्ट फ्रंटियर' के गवर्नर सर हेनरी ने खाकी को अपनाया

'कोर ऑफ गाइड फोर्स' के स्थापना के साथ ही पुलिस विभाग को मिला खाकी रंग