OLA इलेक्ट्रिक ने अगस्त 2023 में भी मार्केट लीडर की स्थिति बरकरार रखी उसके बाद TVS मोटर्स एथर एनर्जी बजाज ऑटो और फिर एम्पीयर इलेक्ट्रिक का स्थान रहा
OLA इलेक्ट्रिक ने सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन बेचे, इसने अगस्त 2023 में 18,621 इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन बेचे और 30% की बाजार हिस्सेदारी हासिल की
इंडियन मार्केट में इलेक्ट्रिक टू व्हीलर्स की डिमांड तेजी से बढ़ी है, इसका उदाहरण पिछले महीने बिकने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर्स से ले सकते हैं
अगर आप नया इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो OLA इलेक्ट्रिक, TVS मोटर्स, एथर एनर्जी, बजाज ऑटो और फिर एम्पीयर इलेक्ट्रिक में से कोई चुन सकते हैं
OLA इलेक्ट्रिक ने अगस्त 2023 में भी मार्केट लीडर की स्थिति बरकरार रखी, उसके बाद TVS मोटर्स, एथर एनर्जी, बजाज ऑटो और फिर एम्पीयर इलेक्ट्रिक का स्थान रहा
OLA इलेक्ट्रिक ने अगस्त में अपनी आगामी OLA S-1 रेंज के लॉन्च के साथ अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर पोर्टफोलियो का विस्तार किया
OLA S-1 को बाज़ार में बेहद ज़बरदस्त प्रतिक्रिया मिली और लॉन्च के बाद केवल 2 सप्ताह में 75,000 से अधिक बुकिंग प्राप्त हुईं
इंडिया में दूसरे स्थान पर TVS ने कब्जा जामाया हुआ है, पिछले महीने TVS की कुल 15,365 इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री हुई, जिससे इसका मार्केट शेयर 20% हो गया है
तीसरे स्थान पर Ather Electric scooter एथर एनर्जी ने 7,060 इलेक्ट्रिक वाहनों की डिलीवरी की और अगस्त में भी 11% की बाजार हिस्सेदारी के साथ अपना तीसरा स्थान बनाए रखने में कामयाब रही.