भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरतालिका तीज का व्रत रखा जाता है
इस साल हरतालिका तीज व्रत 18 सितंबर 2023, सोमवार के दिन रखा जाएगा
हरतालिका तीज के नाम के पीछे बहुत ही सुंदर धार्मिक कथा का वर्णन मिलता है
कथा के अनुसार पार्वती जी की सखियां उनका अपहरण करके जंगल में ले गई
ऐसा इसलिए ताकि पार्वती जी के पिता उनका विवाह इच्छा के विरुद्ध भगवान विष्णु से न कर दें
पार्वती जी ने भगवान शिव को मन ही मन में अपना पति मान लिया था. वहां पर सखियों की सलाह से पार्वती जी ने एक गुफा में भगवान शिव की अराधना की
भाद्रपद तृतीया शुक्ल के दिन हस्त नक्षत्र में पार्वती जी ने मिट्टी से शिवलिंग बनाकर विधिवत पूजा की
रातभर पार्वती जी के द्वारा किए गए जागरण और पूजा से भगवान शिव प्रसन्न हो उठे
भगवान शिव ने माता पार्वती को पत्नी के रूप में स्वीकार कर लिया
सखियों द्वारा माता पार्वती का हरण कर लेने की वजह से इस व्रत का नाम हरतालिका तीज व्रत पड़ा