सुनक की पत्नी को पीएम मोदी का खास तोहफा, जानें कदम की लकड़ी से बने बॉक्स में क्या था

G20 समिट में भारत आईं ब्रिटिश प्रधानमंत्री सुनक ऋषि की पत्नी अक्षता मूर्ति को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खास तोहफा दिया है.

मूल रूप से भारत की ही रहने वाली अक्षता मूर्ति के लिए यह ऐसा तोहफा है

जो उन्हें हमेशा भारत और भारतीय परंपरा से जुड़े रहने के लिए प्रेरित करता रहेगा.

इस तोहफे को बेहद आकर्षक बॉक्स में पैक कराया गया था.

इसके लिए कर्नाटक के कलाकारों ने खासतौर पर कदम की लकड़ी से बॉक्स तैयार किया था.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने G20 समिट में शामिल होने लंदन से आए खास मेहमान सुनक ऋषि की पत्नी को बनारसी सिल्क का स्टॉल भेंट किया है.

इस भेंट को उन्होंने खासतौर पर कदम की लकड़ी से बने बॉक्स में पैक कराया था.

एक तरफ जहां स्टॉल में बनारस की सभ्यता और संस्कृति का प्रतिबिंब उकेरा गया है.

वहीं पैकिंग वाला बॉक्स भारतीय माइथोलॉजी का प्रतीक है.