Alien-UFO को लेकर NASA का बड़ा खुलासा,  सामने आई ये बात

NASA ने दुनिया का सबसे बड़ा खुलासा कर दिया है. उन्हें नहीं पता कि UFO या UAP क्या होता है. 

फिर भी हमारे पास जो सबूत है इससे ये नहीं लगता कि UAP का दूसरी दुनिया से संबंध है. हम इनकी खोज करेंगे. साइंटिफिक तरीके से स्टडी करेंगे.  

नासा ने ये वादा किया है कि वो साइंटिफिक तरीके से इन एलियन या यूएफओ की खोज करेगा. तकनीकी एक्सपर्ट्स की सहायता लेगा. 

Aliens का दिखना या उनके यान का यानी UFO. हमेशा से चर्चा और विवाद का विषय रहा है.  

UFO को अमेरिका अलग नाम से बुलाने लगा है. इसे कहता है अनआइडेंटिफाइड एनोमेलस फेनोमेना.  

हाई क्वालिटी की तस्वीरें या वीडियो नहीं होने की वजह से इन UFOs को समझना और मुश्किल हो जाता है. 

इसके बाद नासा ने 16 लोगों की टीम बनाई. इस टीम में साइंटिफिक, एयरोनॉटिक और डेटा एनालिटिक एक्सपर्ट्स शामिल हैं.  

इनका मुख्य मकसद बस ये था कि ये UAP या UFOs के पीछे लॉजिकल और साइंटिफिक परिभाषा या वजह दे सकें.  

पेंटागन लगातार ऐसी घटनाओं की जांच कर रहा है, जिसमें एलियन यानों के दिखने की रिपोर्ट्स आई हैं. चाहे वह अंतरिक्ष में दिखे हों.