मध्यप्रदेश में उज्जैन स्थित महाकाल लोक के दर्शन तो आपने किए ही होंगे, अब वहां एक और बड़ा तीर्थ स्थापित हो रहा है

बीजेपी सरकार खंडवा के ओंकारेश्वर स्थित ओंकार पर्वत पर अध्यात्म लोक 'एकात्मधाम' की परियोजना में जुटी है

ओंकारेश्वर में 2000 करोड़ की लागत से 'एकात्मधाम' तैयार किया गया है. ओंकार पर्वत को काटकर 28 एकड़ जमीन पर इसकी स्थापना हुई है.

अद्वैतलोक में शंकराचार्य की 108 फीट ऊंची प्रतिमा का 18 सितंबर को अनावरण होगा, सीएम शिवराज ने यहां कार्यक्रम की शुरूआत कर दी है

यहां आदि गुरु शंकराचार्य की 108 फीट ऊंची भव्य प्रतिमा होगी. इसके लिए 54 फीट का आधार स्तंभ तैयार किए गए हैं.

52 फीट ऊंचे आधार पर आदि गुरु शंकराचार्य की बाल्य अवस्था की 108 फीट की मूर्ति की स्थापना की जा रही है.

ओंकारेश्वर आदि शंकराचार्य की ज्ञान स्थली मानी जाती है. ओंकारेश्वर के अद्वैतलोक में भारत की समृद्ध स्थापत्य शैलियों का दर्शन किया जा सकेगा.

इस धरा पर होने वाले शंकरावतरणं नामक भव्य कार्यक्रम में प्रतिमा अनावरण के साथ ही अद्वैत लोक शिलान्यास का पूजन भी होगा

बता दें कि अद्वैत लोक नामक संग्रहालय नर्मदा व कावेरी की पुण्य सरिताओं की ओर मुख किए ओंकारेश्वर के मांधाता पर्वत पर स्थित है

इस धाम में मंदिर वास्तुकला की नागर शैली किया जाएगा, साथ ही पारंपारिक वास्तुशिल्प तत्त्वों जैसे स्तम्भ, छत्तरियों का उपयोग किया जाएगा.

यहां प्रशिक्षण एवं सूचना केंद्र, अभय घाट, संन्यास और गुफा मंदिर सहित 35 हजार पेड़ों का वन विहार भी होगा

यहां अन्नपूर्णा मंदिर, पंचायत मंदिर के साथ ओम स्तंभ, कला, प्रदर्शनी जैसी अद्भुत रचनाओं का विस्तार किया जाएगा.

एकात्मधाम में आदि गुरु शंकराचार्य की प्रतिमा के साथ एक संग्रहालय परिसर भी होगा, यह पारंपरिक मंदिर स्थापत्य शैली के अनुरूप होगा

यहां संग्रहालय में 3D होलोग्राम प्रोजेक्शन गैलरी, कलाकृतियां, स्क्रीन थिएटर और 'अद्वैत नर्मदा विहार' नाम से वर्चुअल नाव की सवारी होगी

इसमें लोग आचार्य शंकर की महान शिक्षाओं का ऑडियो-विजुअल यात्रा के जरिए आनंद ले सकेंगे.