WhatsApp पर भी अब दिखेंगे विज्ञापन? इन अफवाहों पर कंपनी ने दिया ये जवाब
मेटा अब इस इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप कंपनी का रेवेन्यू मॉडल पूरी तरह बदलने वाली है
जिसमें चैट के दौरान विज्ञापन दिखाए जाएंगे और कंपनी इससे पैसा वसूलेगी.
वहीं दूसरी ओर खबरों में ये बताया जा रहा है कि वॉट्सऐप पूरी तरह से पेड मॉडल अपनाने वाला है.
इन सभी खबरों के बीच करोड़ों की संख्या में वॉट्सऐप यूज करने वाले यूजर्स में खलबली मच गई है
व्हाट्सऐप के प्रमुख विल विल कैथकार्ट ने इस मीडिया रिपोर्ट को खारीज कर दिया है.
विल कैथकार्ट ने कहा कि यह रिपोर्ट झूठी है और हम ऐसा नहीं कर रहे हैं. विल ने एक्स पर एक पोस्ट के जरिए यह जानकारी दी है.
वॉट्सऐप ने भारत समेत 150 से ज्यादा देशों में चैनल फीचर लाइव कर दिया है.
ये फीचर हूबहू इंस्टाग्राम पर मौजूद ब्रॉडकास्ट चैनल की तरह काम करेगा.
ये अपडेट कंपनी फेज मैनर में रिलीज कर रही है जो आपको आने वाले समय में मिलेगा.