एश‍िया कप फाइनल में जमकर होगी बार‍िश! फिर किसे मिलेगी ट्रॉफी?

एशिया कप 2023 का फाइनल भारत और मेजबान श्रीलंका के बीच 17 सितंबर को खेला जाना है.

पूरे टूर्नामेंट के दौरान बारिश ने बहुत परेशान किया है और फाइनल में भी ये खलल डाल सकती है.

एक संभावना यह भी जताई गई है कि कोलंबो में 90 फीसदी बार‍िश हो सकती है.

अगर 17 सितंबर को बारिश के कारण खेल नहीं हो पाता तो मैच रिजर्व डे (18 सितंबर) को होगा.

लेकिन अगर 18 को भी मैच बारिश के कारण नहीं हो सका तो फिर क्या होगा?

इस स्थिति में विजेता का फैसला कैसे होगा? ये सवाल सभी के मन में है.

बता दें कि बारिश के कारण मैच रद्द होने पर दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित कर दिया जाएगा.

2002 के चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल का भी बारिश के कारण रद्द हो गया था.

ऐसे में भारत और श्रीलंका दोनों को ही संयुक्त विजेता घोषित कर दिया गया था.