भारत में ऐसे कई मंदिर हैं, जिनसे जुड़ा रहस्य आजतक कोई समझ नहीं पाया है
यहां तक की विज्ञान की सीमाएं भी यहां आकर खत्म हो जाती हैं
ऐसा ही एक मंदिर है दुर्गापरमेश्वरी का जो भारत के कर्नाटक राज्य में स्थित है
देवी दुर्गा को समर्पित इस मंदिर को कोकतील मंदिर के नाम से भी जाना जाता है
मैंगलोर से करीब 30 किमी की दूरी पर स्थित इस मंदिर में नवरात्रि के मौके पर काफी भीड़ लगती है
इस मंदिर की सबसे खास बात जो है वो ये है कि यहां लोग आग से खेलते हैं
मंदिर में हर साल अप्रैल के महीने में लगभग आठ दिनों तक आग का खेल खेला जाता है
अग्नि केली नाम की आग से खेलने की यह परंपरा आतुर और कलत्तुरदो गांव के लोगों के बीच में होती है
लोग इस खेल में नारियल की छाल से बनी मशाल को एक दूसरे पर फेंकते हैं
15 मिनट के इस खेल को खेलने के पीछे लोगों की मान्यता है कि ऐसा करने से उनके दुख-दर्द कम होते हैं