गणेश चतुर्थी (19 सितंबर) से नए संसद भवन में कामकाज शुरू हो गया है

नए संसद भवन में प्रवेश और निकासी के लिए 6 गेट बने हैं

इन गेटों के नाम अश्व, गज, गरुड़, मकर, शार्दूल गेट और हंस गेट रखा गया है

हर गेट पर भारतीय संस्कृति से जुड़े कुछ शुभ प्रतीक लगाए गए हैं

वास्तु शास्त्र के अनुसार इन प्रतीक चिन्हों का विशेष महत्व बताया गया है

घर में हाथी की मूर्ति रखने से जहां सकारात्मक ऊर्जा आती है वहीं धन का आगमन भी बना रहता है

साहस और पराक्रम का प्रतीक माने जाने वाले घोड़े की प्रतिमा अश्व द्वार पर लगी हुई है. इसे प्रगति और सकारात्मक उर्जा का कारक माना जाता है

गरुड़ भगवान विष्णु का वाहन हैं. शास्त्रों में गरुड़ उम्मीद जीत और सफलता का सुचक है

मकर की प्रतिमा चौथे गेट पर लगाई गई है. यह सुरक्षा का प्रतीक है, घर में इसे लाने पर परिवार के लोगों की सुरक्षा बनी रहती है

मां दुर्गा की सवारी शार्दूल ओजस्विता और विजय का प्रतीक है. इस प्रतिमा के रखने पर परिवार में एकजुटता बनी रहती है

हंस को घर परिवार में रखने पर बच्चों की बुद्धि का विकास होता है