अब सोचने से ही चलेगा KeyBoard और Mouse…इंसान के दिमाग में चिप लगाने की एलन मस्क को मिली मंजूरी, ऐसे होगी रिसर्च

एलन मस्क अपनी कंपनियों द्वारा नई-नई रिसर्च के लिए जाने जाते हैं. हाल ही में अब उन्हें अब एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है.

स्क की ब्रेन चिप स्टार्टअप कंपनी ने बताया है कि उसे अब इंसान के दिमाग में चिप लगाने की इजाजत मिल गयी है.

अब इसकी तकनीक के ट्रायल के लिए काम शुरू कर दिया गया है. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने इसकी जानकारी शेयर की है.

कंपनी ने इसके लिए पहले व्यक्ति की तलाश शुरू कर दी है, उसे रिक्रूटमेंट प्रोसेस के जरिए रिक्रूट किया जाएगा.

न्यूज एजेंसी के मुताबिक, इस ट्रायल के लिए कंपनी पैरालिसिस पेशेंट का इस्तेमाल कर सकती है.

उन पर चिपसेट का ट्रायल शुरू किया जाएगा.

कंपनी को इंसान के दिमाग में चिप लगानी है, जिससे की इंसान सिर्फ सोचे और उसका काम अपने आप होने लगे.

कंपनी इसकी शुरुआत ऐसे करेगी जैसे कि कोई व्यक्ति सोच रहा है और उसके सोचने से ही कीबोर्ड और माउस अपने आप चलने लगे.

इसके लिए कंपनी ऐसे लोगों की खोज कर रही है जो ‘सर्वाइकल स्पाइनल कोर्ड’ की वजह से पैरालिसिस हो चुके हैं