प्रथम पूजनीय भगवान गणेश सभी तरह की बाधाओं को दूर करने वाले हैं
ऐसे में गणपति की पूजा में पान का प्रयोग जीवन में चली आ रही कई तरह की समस्याओं से निजात दिलाता है
इसके लिए बुधवार के दिन गणेश जी के मंदिर में जाकर उन्हें पान के पत्ते के साथ सुपारी और इलायची अर्पित करें
वैवाहिक जीवन में खुशहाली के लिए गणपति जी को मीठा पान चढ़ाएं
रोजगार के क्षेत्र में सफलता के लिए गणेश जी को अर्पित करने के बाद पान का पत्ता अपनी जेब में डालकर घर से निकलें
वहीं ज्योतिष के अनुसार बुधवार के दिन पान का सेवन करने से आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होती है
किसी को नजर दोष होने पर पान में गुलाब की 7 पंखुड़ियां रखकर खिलाने से नजर दोष दूर होता है
माना जाता है कि पान में गुलकंद, सुपारी का बुरादा, सौंफ और कत्था डालकर शिव जी को अर्पित करने से रुके हुए काम पूरे होते हैं
रविवार के दिन पान का पत्ता लेकर घर से बाहर निकलने से रुके हुए सभी कार्य धीरे-धीरे संपन्न होने लगते हैं